बाड़मेर. बाड़मेर जिले के एक फिर अवैध संबंधों के कारण एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के महज आठ घंटे के भीतर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पत्नी के आशिक पर लाठियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में शव को रजाई ओढ़ाकर भाग गया. प्रेमी जब सुबह देर तक नहीं उठा तो उसके परिवार वाले उसे जगाने पहुंचे. लेकिन रजाई उठाते हुए उसमें उसकी लहूलुहान लाश मिली.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह खौफनाक वारदात बाड़मेर ग्रामीण इलाके के मिठीसर गांव में हुई. मिठीसर निवासी जामिल खान (25) का गांव की ही महिला से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के प्रेम प्रसंग की भनक के उसके पति सखी खान को लग गई. उसकी पूरी तरह से तस्दीक सोमवार रात को हो गई. सोमवार रात को सखी खान की पत्नी और उसका प्रेमी जामिल खान देर रात तक फोन पर बातचीत कर रहे थे.
चारपाई से ही नहीं उठ पाया आशिक
जामील खान के फोन की बैटरी खत्म हो जाने पर उनकी बातचीत बंद हुई. इससे गुस्साया सखी खान उसके घर पहुंचा. उस समय जामिल खान अपने घर में पशुओं के आगे खुले में सो रहा था. सखी खान ने उसी समय पर लाठी से ताबड़तोड़ वार उसे मार डाला. चारपाई पर ही जामील खान की मौत हो गई. बाद में सखी खान जामील खान के शव को रजाई ओढ़ाकर फरार हो गया.
रजाई हटाते हुए बहन के मुंह से निकल गई चीख
जामिल मंगलवार को सुबह जब देर तक नहीं उठा तो उसकी बड़ी बहन उसे जगाई गई. लेकिन रजाई हटाते हुए उसके मुंह से चीख निकल गई. रजाई के अंदर जामिल का शव पड़ा था. इसका पता चलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में ग्रामीण मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने जांच पड़ताल के आठ घंटे के भीतर ही कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी सखी खान को गिरफ्तार कर लिया.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 11:16 IST
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…