Khabarnama Desk : बिहार में बिजली विभाग के नियमित छापेमारी अभियान के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया बिजली प्रमंडल में पिछले 10 महीनों में 26 लाख यूनिट बिजली चोरी की गई है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। इस खुलासे के बाद विभाग ने बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही एसटीएफ की टीम को भी नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 महीनों में 1,593 लोगों को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अधिकारियों की जांच से यह सामने आया है कि चोरी की गई बिजली की कुल मात्रा 26 लाख यूनिट से ज्यादा थी। विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद लोग बिजली चोरी कर करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते साल अप्रैल से जनवरी तक औसतन हर महीने ढाई लाख यूनिट से ज्यादा बिजली चोरी हुई है। इस दौरान विभाग ने उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
जनवरी महीने में बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसमें मोतिहारी की एसटीएफ टीम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में तेजी से कार्रवाई की। जनवरी में 489 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई और 95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। फरवरी में भी 200 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, प्रीपेड मीटर लगाए गए उपभोक्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिनकी बिजली खपत कम पाई गई है, वहां बाइपास की कार्रवाई का खुलासा हुआ है। बेतिया प्रमंडल क्षेत्र में 20 हजार उपभोक्ताओं का बिजली खपत जीरो पाया गया, जिनका बिल भी जीरो यूनिट पर बन रहा था। इस तरह के मामलों में बिजली चोरी के संकेत मिले हैं।
विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली चोरी से बचें और अपना बिल सही तरीके से जमा करें ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सकें।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…