Khabarnama Desk : बिहार के गया जंक्शन के 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म के विस्तारीकरण के लिए रेलवे ने 21 जनवरी से 6 मार्च तक 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है। इस दौरान गया स्टेशन से पटना और किऊल की ओर जाने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार, 4-5 नंबर प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य के कारण हावड़ा एंड और सेंट्रल के दो फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बंद किए जा सकते हैं। इन ब्रिजों से निर्माण सामग्री को कार्य स्थल तक लाया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची में ट्रेन नंबर 53213/14 (गया-पटना-गया पैसेंजर), 63289/90 (गया-डेहरी-गया पैसेंजर), 53616/16 (गया-जमालपुर-गया पैसेंजर), 53636 (गया-किऊल पैसेंजर), 53627 (किऊल-गया पैसेंजर), 53634 (गया-किऊल पैसेंजर), 53635 (किऊल-गया पैसेंजर), 53631/32 (गया-झाझा-गया पैसेंजर), और 63242/63245 (गया-पटना-गया मेमू पैसेंजर) शामिल हैं।
इन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 132243/44 (पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी) आरा और सासाराम होकर चलेगी। पटना-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 03253/07255/56) झाझा और किऊल के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 14223/24 (बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस) पटना से आरा होकर चलेगी।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 22409/10 (गया-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस) गया के बजाय दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू स्टेशन) से चलेगी। ट्रेन नंबर 14259/60/61 (एकात्मता एक्सप्रेस) भी डीडीयू जंक्शन से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे मेगा ब्लॉक और रूट बदलने से संबंधित जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से अपडेट लेते रहें।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…