मंच पर थे PM मोदी और CM नायडू, मगर पवन कल्याण ने केवल इस शख्स के छूए पैर, कौन है वो दिग्गज?

टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण में खुद पीएम मोदी पहुंचे थे. इस मौके पर दक्षिण के सुपर स्टार पवन कल्याण ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पवन कल्याण जनसेना पार्टी के संस्थापक हैं. वह पिथापुरम विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वह नायडू मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम बनेंगे. चंद्रबाबू नायडू के बाद पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले पवन कल्याण ने मंच पर मौजूद सभी लोगों का पहले अभिवादन किया. फिर वह वापस लौटे और एक शख्स के पैर छूए. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके बड़े भाई और मेगा स्टार चिरंजीवी थे.

पवन कल्याण के भाई मेगास्टार चिरंजीवी और कोनिडेला नागेंद्रबाबू भी फिल्म अभिनेता हैं. पवन ने 1996 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने तेलुगू के अलावे कई अन्य भाषाओं में भी सुपर हिट फिल्में दी हैं. पवन ने 2008 में राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने अपने भाई चिरंजीवी द्वारा स्थापित प्रजा राज्यम पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना
फिर मार्च 2014 में पवन कल्याण ने जनसेना पार्टी की स्थापना की. जब उन्होंने पार्टी बनाई तो वह देश भर में काफी चर्चित हो गए. उनकी पहचान एक ऐसे व्यक्ति के रूप में है जो कई सेवा कार्यक्रम चलाता है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के गरीब लोगों की मदद के लिए कॉमन मैन प्रोटेक्शन फोर्स (सीएमपीएफ) नामक एक स्वैच्छिक ट्रस्ट की स्थापना की. पवन कल्याण को हर समय किताबें पढ़ने की आदत है. वह मार्शल आर्ट में भी पारंगत हैं. कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल है.

10 साल के लंबे इंतजार के बाद पावर स्टार पवन कल्याण की किस्मत बदल गई है. वह पिछले 10 वर्षों से राजनीति में हैं और कड़ी मेहनत की है. उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गए. भले ही लोगों ने उनका साथ नहीं दिया… वे राजनीति से पीछे नहीं हटे. उसने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की. वह साहस के साथ लड़े.

100 फीसदी स्ट्राइक रेट
अंत में, पावर स्टार ने पिथापुरम विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की. पवन कल्याण ने बीजेपी और टीडीपी के साथ गठबंधन के तौर पर जनसेना लॉन्च की. उन्होंने राज्य में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत हासिल की. उनकी पार्टी के दो सांसद भी विजयी हुए हैं. 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ पवन ने इस बार जनसेना में अपना दमखम दिखाया है.

Tags: Andhra pradesh news, Pawan Kalyan

FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 12:08 IST

Source

Khabar Namahttps://khabarnama24x7.com
आवाज़ आपकी, खबर हमारी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles