इमरजेंसी फिल्म की बॉक्स ऑफिस निराशा: क्यों नहीं चली कंगना की महत्वाकांक्षी फिल्म?

Khabarnama Desk: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। 17 जनवरी को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने पंद्रह करोड़ रुपए से भी कम की कमाई की, जबकि इसका बजट करीब साठ करोड़ था। इसे देखते हुए कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों कंगना की यह महत्वाकांक्षी फिल्म सफल नहीं हो पाई, जबकि वह इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर मान रही थीं।

पहला कारण फिल्म के ट्रेलर में उठे विवादों को माना जा सकता है। फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर सिख समुदाय ने विरोध जताया, जिसके बाद पंजाब में प्रदर्शन हुए। इसके अलावा, कंगना रनौत के बीजेपी सांसद होने के कारण उनकी राजनीति को लेकर भी फिल्म को लेकर विवाद हुआ। इसके बावजूद, फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई खास उत्साह नहीं था, और फिल्म की कमाई में भी इसका असर दिखा।

दूसरा कारण है फिल्म में इंदिरा गांधी के चित्रण का। कंगना ने इंदिरा गांधी को फिल्म में एक सहानुभूति रखने वाली नेता के रूप में पेश किया, जो आपातकाल के दौरान किए गए फैसलों पर पछताती हैं। यह उनके समर्थनकर्ताओं को उम्मीद से उलटा लगा। इसके अलावा, कंगना ने फिल्म को कमर्शियल एंगल से पेश किया, जिसमें इंदिरा गांधी और अन्य नेताओं के किरदार गाते-बजाते दिखाए गए, जो दर्शकों को बहुत पसंद नहीं आया।

फिल्म के स्टार कास्ट जैसे अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन की मौजूदगी के बावजूद, फिल्म को दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कंगना का यह प्रयास, जो फिल्म को गहरे ऐतिहासिक विषयों पर आधारित बनाने का था, वह शायद व्यावसायिक रूप से सफल नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें :  झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव रद्द, बैलेट बॉक्स में गिनती से अधिक वोट मिलने पर विवाद

यह भी पढ़ें : रांची: मेन रोड पर 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, पढ़िए उसके बाद क्या हुआ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles