अपराधियों ने बिना OTP मोबाइल हैक कर ठगी की

Khabarnama desk : झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराधी अब एक नया तरीका अपना रहे हैं, जिसमें वे बिना OTP भेजे लोगों के मोबाइल हैक कर ठगी करते हैं। इस गिरोह ने पूरे देश में अब तक हजारों लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए साइबर पुलिस और झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है।

जामताड़ा के एसपी डॉ. एहतेशाम बकारीब के अनुसार, साइबर पुलिस ने इस नए गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बिना OTP भेजे सीधे लोगों के मोबाइल हैक कर लेते हैं। यह गिरोह जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर और धनबाद में सक्रिय है। ये अपराधी मोबाइल पर मैसेज के जरिए एक ऐप लिंक भेजते हैं, और जैसे ही लोग उसे खोलते हैं, उनका मोबाइल पूरी तरह से हैक हो जाता है। इसके बाद, साइबर अपराधी उनका मोबाइल से सभी डेटा और मैसेज हैक कर खाते खाली कर देते हैं।

एसपी ने यह भी बताया कि इस नए गिरोह के मोबाइल से कुल 2700 लोगों को ढाई लाख मैसेज भेजे गए हैं, जिनमें से कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, कुछ लोग इस ठगी से बचने में सफल भी हुए। इसके बाद, सीआईडी तकनीकी सहायता टीम मामले में गंभीरता से काम कर रही है और गृह मंत्रालय से सहयोग प्राप्त कर रही है।

पुलिस ने बताया कि यह साइबर अपराधी लग्जरी जीवन जीते हैं। इनके पास कई चार पहिया वाहन, लैपटॉप, डीएसएलआर कैमरा, ड्रोन कैमरा, और दर्जनों मोबाइल बरामद किए गए हैं। ये अपराधी आराम के लिए अक्सर भ्रमण करते रहते हैं, जो उनकी अमीर जीवनशैली को दर्शाता है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि देशभर में साइबर ठगी की घटनाओं को रोका जा सके।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles