UPI यूजर्स के लिए बड़ा झटका: Google ने शुरू की फीस वसूली, पेमेंट करने पर कटने लगे चार्ज

Khabarnama Desk : UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। अब UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करना पूरी तरह से फ्री नहीं रहेगा। Google Pay ने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, जिसमें अब पेमेंट करने पर शुल्क लिया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल Google Pay से पैसे ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है, लेकिन जब UPI के जरिए बिल पेमेंट किया जाएगा, तो 0.50 से 1.00 फीसदी का शुल्क वसूला जाएगा।

पहले UPI के जरिए किसी भी तरह के पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब UPI एग्रीगेटर्स, जैसे कि Google Pay, इस शुल्क की शुरुआत कर चुके हैं। इसका असर जल्द ही अन्य एग्रीगेटर कंपनियों पर भी देखने को मिल सकता है।

भारत सरकार ने इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन पिछले बजट में सरकार ने UPI सब्सिडी को 2000 करोड़ रुपये से घटाकर 437 करोड़ रुपये कर दिया था, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि UPI अब मुफ्त नहीं रहेगा।

Google Pay ने पहले से ही मोबाइल रिचार्ज के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया था, और अब यह शुल्क अन्य सेवाओं पर भी लागू होने लगा है। हाल ही में, Google Pay ने बिजली बिल के भुगतान के लिए 15 रुपये की सुविधा शुल्क लिया था। यह शुल्क क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर लिया गया था।

इस बदलाव के बाद, UPI का इस्तेमाल पहले की तरह सस्ता नहीं रहेगा, और यूजर्स को अब कुछ सेवाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles