Khabarnama Desk : झारखंड में बर्ड फ्लू (एच5एन1) का खतरा बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राजधानी रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज स्थित पोल्ट्री फार्म में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड के मिशन निदेशक अबु इमरान ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र जारी कर जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन और हाई-रिस्क ग्रुप की निगरानी
स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) का गठन किया है। यदि इंसानों में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होती है, तो हाई-रिस्क ग्रुप को तुरंत दवाइयों और उपचार (कीमोप्रोफिलैक्सिस) की सुविधा दी जाएगी।
150 मुर्गियों और दर्जन भर बटेरों की मौत
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पोल्ट्री फार्म में 150 मुर्गियों और करीब दर्जन भर बटेरों की मौत हो चुकी है। छह फरवरी को सैंपल जांच के लिए आईसीएआर-एनआईएसएचएडी, भोपाल भेजे गए थे, जहां एच5एन1 संक्रमण की पुष्टि हुई।
इंसानों में संक्रमण की जांच रिम्स में
इंसानों में एच5एन1 संक्रमण की पुष्टि के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में क्लिनिकल सैंपल की जांच की जाएगी। संक्रमित व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जाएगा, और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के आधार पर विशेष दिशा-निर्देश लागू किए जाएंगे।
10 किमी के दायरे में कड़ी निगरानी के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि एपिक सेंटर (संक्रमण क्षेत्र) के 10 किमी के दायरे में सभी पक्षियों की निगरानी की जाएगी। संक्रमित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय निगरानी करेंगे और संदिग्ध मामलों के क्लिनिकल सैंपल लिए जाएंगे।
पर्याप्त एंटीवायरल दवाओं और PPE किट का इंतजाम
राज्य के सभी जिलों को पर्याप्त मात्रा में एंटीवायरल दवाएं (टैमीफ्लू), PPE किट, मास्क और आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बर्ड फ्लू के लक्षण
– बुखार और सिर दर्द
– गले में खराश और सूजन
– नाक से खून आना और बहना
– लगातार कफ और सांस लेने में दिक्कत
– मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और दस्त
सावधानियां और बचाव के उपाय
– मरे हुए पक्षियों से दूर रहें
– मास्क पहनकर मुंह और नाक ढकें
– लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
– हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें
– संदिग्ध पक्षी मृत मिलने पर तुरंत पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें
स्वास्थ्य विभाग की इस अलर्ट के बाद राज्यभर में निगरानी तेज कर दी गई है। आम जनता को भी सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…