झारखंड में पुलिस अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन डीएसपी को मिलेगा आईपीएस रैंक, प्रमोशन की तैयारी तेज

Khabarnama Desk : झारखंड में पुलिस सेवा से जुड़े 17 DSP को IPS रैंक में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य में फरवरी से DG रैंक के अधिकारियों की संख्या में कमी आने की वजह से ये जरूरी कदम उठाया जा रहा है। संबंधित प्रस्ताव फाइनल हो चुका है और जल्द ही इन अधिकारियों के नाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजे जाएंगे।

वर्तमान में झारखंड पुलिस में IPS अधिकारियों की संख्या 145 है। हालांकि, इनमें से कई 2021 और 2022 बैच के IPS ट्रेनिंग पर हैं। झारखंड कैडर में पुलिस सेवा से IPS में प्रोन्नति के लिए केवल नौ पद खाली हैं।

दो डीजी रैंक अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त

वहीं आपको बताते चलें कि झारखंड में फिलहाल DG रैंक के पांच अधिकारी हैं, जिनमें से 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह और 1992 बैच के आईपीएस आरके मलिक 31 जनवरी 2025 को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद DG रैंक के अधिकारियों की संख्या घटकर तीन रह जाएगी, जिनमें अनुराग गुप्ता, अनिल पाल्टा और प्रशांत सिंह शामिल हैं।

किन DSP को मिल सकती है प्रोन्नति?

आईपीएस रैंक में प्रोन्नति के लिए जिन 17 DSP के नाम भेजे जाने की तैयारी है, उनमें शामिल अधिकारी हैं:
शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रोशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाइक और समीर कुमार तिर्की।
हालांकि, इनमें से दो DSP पर CBI द्वारा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, जो उनके प्रमोशन में परेशानी खड़ा कर सकते है।

2023 में 24 डीएसपी को मिली थी प्रोन्नति

इससे पहले 2023 में झारखंड पुलिस सेवा के 24 डीएसपी को IPS रैंक में प्रमोट किया गया था।

1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया, जो सेंट्रल डेप्युटेशन पर CRPF में IG एडमिन के रूप में तैनात हैं, जनवरी 2025 में झारखंड लौटेंगे। उन्हें पहले DG रैंक में प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles