Khabarnama desk : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर के पास स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 1 मार्च 2025 को हुई लाखों की चोरी का मामला बोकारो पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में सोनू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो राम मंदिर क्षेत्र का निवासी और पास में एक दुकान चलाता था।
चोरी की घटना के बाद दुकान के मालिक संजय वर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में सेंधमारी कर करीब 20 से 21 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देशन में टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया और आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया।
आरोपी सोनू ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ऑनलाइन गेम में लगभग 9 लाख रुपये गंवा दिए थे, जिसके कारण उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने बगल की ज्वेलर्स दुकान से चोरी की योजना बनाई और चोरी किए गए गहनों को अपनी दुकान के पास स्थित एक पुराने फल की दुकान में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी चोरी किए गए गहनों को बरामद कर लिया, जिनमें चांदी के बर्तन, मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, सिक्के और सोने के आभूषण शामिल थे। आरोपी के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, सुदामा कुमार दास, सुभाष पासवान और सुमित सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…