रांची में सरहुल पर्व के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव, 1 अप्रैल को रहेगा खास ध्यान

रांची: प्रकृति पर्व सरहुल 1 अप्रैल को मनाया जाएगा और इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरी तैयारी कर ली है। खासकर शोभायात्रा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए, रांची पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव का ऐलान किया है।

इस बदलाव के तहत, 1 अप्रैल को शहर में सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान सभी भारी और बड़े वाहन रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थल तक जाएंगे। इसके अलावा, दोपहर 1 बजे से सिरमटोली सरना स्थल की ओर और मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

निजी और यात्री वाहनों के लिए रूट प्लान

रांची के यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, निजी और यात्री वाहनों के लिए खास रूट प्लान निर्धारित किए गए हैं।

1. एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और वहीं से अन्य जगहों पर संचालित हो सकेंगे।
3. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक और रेडियम चौक जाने वाले रोड में भी सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

किस मार्ग पर रहेगी ट्रैफिक पाबंदी:

1. पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, थड़पखना वाले मार्ग, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक, और विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड तक सामान्य वाहनों का आवागमन पर पाबंदी होगी।
2. पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की तरफ सामान्य वाहनों का आना-जाना नहीं हो सकेगा।
3. चर्च रोड से मेन रोड, उल हाउस के पास मेन रोड की तरफ, कर्बला चौक से रतन पीपी, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक, राजेंद्र चौक से ओवर ब्रीज होकर सुजाता चौक, पटेल चौक से मुंडा चौक, बहु बाजार से मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली, जमशेदपुर रोड, नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहु बाजार तक सामान्य वाहनों का आवागमन रद्द रहेगा।
4. कांटा टोली से बहु बाजार आने-जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन भी बहु बाजार तक ही होगा, इसके बाद वाहन चालक चुटिया थाना तक ही जा सकेंगे।
5. पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ भी सामान्य वाहन नहीं आ सकेंगे।

आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा यातायात:

रांची ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया कि सरहुल शोभायात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। इसलिए, यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और समय से पहले यात्रा के लिए तैयार रहें।

यह बदलाव खासतौर पर सरहुल पर्व के आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है, ताकि शोभायात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles