Khabarnama Desk : महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी 2025 को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, जिसे ध्यान में रखते हुए रांची में यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं।
शिव बारात इंद्रपुरी रातू रोड से शुरू होकर मेट्रो गली, रातू रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मांडिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोली, महावीर चौक, पैड़ा टोली होते हुए रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में समाप्त होगी।
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए नियम
शहर में विभिन्न दिशाओं से आने वाले मालवाहक वाहन केवल निर्धारित स्थानों तक ही आ सकेंगे:
– कांके से आने वाले वाहन बोड़ेया तक ही आ सकेंगे।
– चाईबासा-खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक तक ही आ सकेंगे।
– गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक ही आएंगे।
– पलामू-लोहरदगा से आने वाले वाहन पिस्का मोड़ तक ही आ सकेंगे।
– आईटीआई बस स्टॉप, दुर्गा सोरेन चौक, कुसई घाघरा तक ही मालवाहक वाहन आ सकेंगे।
– छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ और न्यू मार्केट चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
पहाड़ी मंदिर में विशेष व्यवस्था
महाशिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।
-सुबह 3 बजे सरकारी पूजा के बाद 4 बजे से भक्तों के लिए पट खोल दिए जाएंगे।
– जल अर्पण के लिए 2000 कलशों की व्यवस्था की गई है।
– 250 स्वयंसेवक और 50 पाहन श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहेंगे।
– सुरक्षा के लिए एनसीसी, जिला प्रशासन और स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की अपील:
– सोना या कीमती सामान पहनकर न आएं।
– बच्चों की जेब में नाम, मोबाइल नंबर और पता लिखकर रखें।
– शिवरात्रि के दिन जुलूस वाले रास्तों का इस्तेमाल कम से कम करें।
ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि महाशिवरात्रि का यह पर्व शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो सके।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…