Khabarnama desk : बोकारो के चास में एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व जज का पीए बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये ठग लिए। चास थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित शंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार, संजीत कुमार नामक शिकायतकर्ता की पहली मुलाकात अमित शंकर से चास चेकपोस्ट के पास बांबे डाइंग की दुकान में हुई थी। अमित ने संजीत से खुद को झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर का पीए बताया और यह दावा किया कि उसकी उच्च अधिकारियों तक पहुंच है, जिसके चलते वह किसी को भी हाईकोर्ट में जज कोटे से नौकरी दिलवा सकता है। अमित की बातों में आकर संजीत ने अपनी बहन प्रियंका कुमारी, भतीजे नितेश कुमार और दोस्त रवि कुमार समेत कई लोगों के दस्तावेज, फोटो और 26 लाख रुपये अमित को दे दिए।
अमित ने संजीत को झारखंड हाईकोर्ट का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया और बाद में दावा किया कि चंद्रशेखर का ट्रांसफर राजस्थान हो गया है। फिर उसने कहा कि अब वह हाईकोर्ट के वर्तमान जज राजेश कुमार का पीए बन गया है और वह सभी को नौकरी दिला सकता है। इसके बाद अमित ने 26 लाख रुपये ले लिए, लेकिन पैसे लेने के बाद अमित का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया और वह फरार हो गया।
संजीत और उसके साथी अमित के घर पहुंचे, लेकिन वहां पता चला कि अमित ने घर खाली कर दिया था और वह फरार हो चुका था। इसके बाद संजीत ने चास पुलिस को घटना की जानकारी दी, और पुलिस ने मामला दर्ज कर अमित की तलाश शुरू कर दी है।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…