मिड-डे मील खाने से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग, 6 साल की बच्ची की मौत

Khabarnama desk : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जेटेया पंचायत स्थित नयागांव में मिड-डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना गुरुवार की है। प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील में दाल-चावल और आलू की सब्जी परोसी गई थी। खाना खाने के कुछ समय बाद ही बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए।

इस फूड प्वाइजनिंग की घटना में 6 साल की आयुषी गोप की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर सात बच्चों को तुरंत जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ब्रजमोहन हेस्सा की देखरेख में सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। एक बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस घटना से करीब 20 बच्चे प्रभावित हुए हैं। कुछ बच्चों का इलाज चंपुआ के निजी अस्पताल में भी चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles