कांग्रेस नेता ने दी बिजली विभाग को चेतावनी, 26 जनवरी तक…

Khabarnama Desk : कांग्रेस पार्टी के महासचिव तनवीर आलम ने जिले में बिगड़ी हुई बिजली व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने 26 जनवरी तक सुधार का अल्टीमेटम देते हुए बिजली विभाग को चेतावनी दी है। तनवीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा से इस संबंध में बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने लोगों की समस्याओं और विभाग की लापरवाही को उजागर किया।

बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही

तनवीर आलम का कहना है कि बिजली विभाग की ढिलाई के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशानी झेल रहे हैं। जर्जर बिजली पोल और खराब तारों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। कई स्थानों पर बिजली के खतरनाक पोल और तार गिरने की स्थिति में हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। आलम ने इन समस्याओं के तत्काल समाधान की बात कही।

मुख्य सड़कों पर हो विशेष ध्यान

महासचिव ने खासकर प्रमुख सड़कों पर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसी सड़कों, जिनसे भारी वाहन गुजरते हैं, वहां पोल और तारों की हालत बेहतर होनी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। राजगीर प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली पोल और तारों की स्थिति बेहद खराब है, जिसकी मरम्मत जल्द से जल्द की जानी चाहिए।

जनता की सुरक्षा प्राथमिकता

तनवीर आलम ने कहा कि कई पोल हवा के झोंके से गिरने की स्थिति में हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं। कांग्रेस महासचिव ने बिजली विभाग से अपील की कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार करें और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम और कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगर विभाग समस्याओं को हल नहीं करता है, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles