Khabarnama Desk : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। यह मामला स्वर्णरेखा परियोजना के तहत हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिसमें एक फर्जी खाता खोलकर करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की गई थी।
इस मुद्दे पर हंगामा करते हुए प्रदीप यादव ने सदन में आरोप लगाया कि अभियंता प्रभात कुमार और उनके सहयोगी ने अवैध तरीके से राशि की निकासी की थी। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की, जिसे लेकर मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि मामले की जांच सीआईडी और एसीबी द्वारा की जा रही है और विभागीय जांच भी चल रही है। मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, प्रदीप यादव और अन्य विधायक मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।
यह मामला पहले भी सदन में उठ चुका है। 5 मार्च को प्रदीप यादव ने स्वर्णरेखा परियोजना के तहत फर्जी खाता खोलने और करोड़ों रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाया था। इस परियोजना का काम एलएनटी कंपनी को सौंपा गया था, और अभियंता ने कथित तौर पर इस दौरान करोड़ों रुपये का गबन किया।
राज्य सरकार के मंत्री योगेंद्र महतो ने एक हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन अब तक कार्रवाई का कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।
झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सरकार को फिर से घेरा, एफआईआर की कर दी मांग
[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]