Khabarnama desk : बिहार में करीब 9 साल से लागू शराबबंदी के बाद अब कफ सिरप का नशा तेजी से बढ़ा है, साथ ही इसकी तस्करी में भी इजाफा हुआ है। पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपये कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। यह कफ सिरप होली के मौके पर खपाने की योजना थी। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ड्रग विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि होली के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरप लाया जा रहा है। विभाग ने तत्काल चेकिंग अभियान शुरू किया, जिसके तहत एक ट्रक पकड़ा गया। इस ट्रक में 163 कार्टन में 16,300 बोतलें प्रतिबंधित कफ सिरप मिलीं। तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के सानीबार के रूप में हुई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश कर रही है और तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि इस खेप के स्रोत और डिलिवरी के बारे में जानकारी मिल सके।
बिहार में शराबबंदी के बाद कफ सिरप का नशा तेजी से बढ़ा है, क्योंकि इस नशे को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि कफ सिरप की तस्करी भी बढ़ गई है, और नशेड़ी पुलिस की पकड़ से बचने में कामयाब हो रहे हैं।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…