फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधियों ने किया बड़ा कांड, सिपाही भर्ती के नाम पर वसूले करोड़ों रुपये!

Khabarnama Desk : बिहार और इससे जुड़े सरकारी संस्थानों की फर्जी वेबसाइट बना कर साइबर अपराधियों ने एक बड़ा ठगी का मामला सामने लाया है। इन अपराधियों ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की फर्जी वेबसाइट तैयार कर, विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत लिखित परीक्षा (पीईटी) के परिणाम में 140 अभ्यर्थियों के साथ फर्जीवाड़े की कोशिश की। इस मामले में अभ्यर्थियों से मोटी रकम भी वसूली गई। कई अभ्यर्थियों ने इस संबंध में अलग-अलग माध्यमों से शिकायत की है।

फर्जी वेबसाइटों का खुलासा

खुलासे के बाद पता चला है कि 29 नवंबर 2024 के बाद फर्जी वेबसाइटों पर किसी भी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी गईं। लेकिन साइबर अपराधी अब आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसके लिए https://https-sarkariresult.com और https://sarkarinicresult.in जैसी फर्जी वेबसाइट्स का सहारा लिया जा रहा है। इन वेबसाइट्स पर सरकारी परीक्षाओं से संबंधित गलत परिणाम और लिंक साझा किए जा रहे हैं, जिन्हें बाद में हटाने की कोशिश की जाती है।

फर्जी वेबसाइट पर रिजल्ट का मामला:

फर्जी वेबसाइट https://csbc-bih.co.in पर पीईटी रिजल्ट के पीडीएफ में कुछ असामान्यताएं पाई गईं। आधिकारिक वेबसाइट पर 472 पेज का रिजल्ट पीडीएफ साझा किया गया था, जिसमें पेज नंबर 6 से लेकर 469 तक का परिणाम था। जबकि फर्जी वेबसाइट पर 473 पेज का पीडीएफ था, जिसमें पेज नंबर 6 से 470 तक के परिणाम थे। इसके अलावा, इस फर्जी पीडीएफ में एक अलग पेज जोड़ा गया था, जिसमें 140 रौल नंबर थे, जिन्हें “लंबित सूची” के रूप में दिखाया गया था। आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रकार का कोई पेज नहीं था।

ठगी की कोशिश:

सूत्रों के अनुसार, इस फर्जी वेबसाइट पर जारी 140 रौल नंबर वाले अभ्यर्थियों में से कुछ पहले ही ठगे जा चुके हैं, जबकि कुछ से ठगी की कोशिश की गई है। कई अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे पर शिकायत की है और अब यह वेबसाइट 29 नवंबर 2024 के बाद निष्क्रिय हो चुकी है।

दूसरी फर्जी वेबसाइट्स और रेलवे के रिजल्ट:

ऐसी ही और वेबसाइट्स भी बनाई जा रही हैं, जैसे कि https://https-sarkariresult.com और https://sarkarinicresult.in, जहां ना केवल बिहार पुलिस, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस और रेलवे (आरआरबी) के फर्जी रिजल्ट भी साझा किए गए हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड (आरआरबी) के रिजल्ट भी 12 मार्च 2025 को फर्जी वेबसाइटों पर साझा किए गए थे। रेलवे की असली आधिकारिक वेबसाइट rrcb.gov.in है, जबकि फर्जी वेबसाइट्स जैसे rrbgovresult.in और rrcbgovresult.in पर परिणाम पोस्ट किए गए थे।

आरआरबी पटना के चेयरमैन ने बताया की

आरआरबी पटना के चेयरमैन संजय कुमार ने इस मामले की पुष्टि की और अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें और किसी भी फर्जी वेबसाइट से बचें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles