Khabarnama Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और राबड़ी के पति, लालू प्रसाद यादव को बुधवार को समन जारी कर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश होने को कहा है। यह मामला 2004-09 के दौरान का है, जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे और रेलवे भर्ती में कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है।
राबड़ी देवी और तेज प्रताप से पूछताछ
राबड़ी देवी मंगलवार को सुबह 10 बजे अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचीं। यह उनकी ईडी के साथ दूसरी पूछताछ थी। राबड़ी देवी लगभग चार घंटे तक ईडी के सवालों का सामना करती रहीं, और दोपहर करीब 2 बजे कार्यालय से बाहर आईं। तेज प्रताप यादव, जिनसे इस मामले में पहली बार पूछताछ की गई थी, दोपहर 1 बजे अलग से ईडी कार्यालय पहुंचे और शाम 5 बजे बाहर आए।
जांच का संदर्भ और आरोप
यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 2004-09 के दौरान रेलवे भर्ती में कथित गड़बड़ी के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर से उपजा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप-डी की नौकरियों में नियुक्ति की गई थी, जिसमें भर्ती मानदंडों का उल्लंघन हुआ। उम्मीदवारों ने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से लालू परिवार को रियायती दरों पर जमीन बेची।
ईडी की जांच और आरोपपत्र
ईडी ने अगस्त 2024 में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप पत्र दायर किया। आरोप है कि लालू यादव ने पटना में जमीन के टुकड़े रखने के लिए एके इंफोसिस्टम्स नामक कंपनी बनाई और इसके बाद राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को कंपनी की हिस्सेदारी सौंप दी, जिससे वे जमीन के पूर्ण मालिक बन गए।
ईडी द्वारा पूछे गए सवाल
ईडी ने राबड़ी देवी से कई सवाल किए, जैसे
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…