Khabarnama desk : बिहार के बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड में रविवार दोपहर करीब एक बजे गैस गोदाम के पीछे स्थित तौफिर बहियार में अचानक आग लग गई, जो धीरे-धीरे आसपास के खेतों में फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गेहूं की कटाई के बाद भूसा तैयार करते वक्त एक चिंगारी से आग लगी, और देखते ही देखते इसने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में शाम्हो प्रखंड के सरलाही क्षेत्र के दर्जनों किसानों के खेत प्रभावित हुए हैं। खासकर, लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल और सैंकड़ों बीघा तैयार भूसा जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, आग ने एक भूसा लदी टेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जो पूरी तरह से जल गई। इसके साथ ही, लखीसराय जिले के सलेमपुर क्षेत्र के किसानों को भी भारी नुकसान हुआ, जहां ज्यादातर खेतों की फसल जल गई।
आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी गई, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। अंत में, किसानों ने ट्रैक्टर से मिट्टी काटकर आग पर काबू पाया। बाद में, थाना पुलिस और सीओ ने घटनास्थल का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया।
जिला पार्षद अमित कुमार ने आगलगी से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब किसानों के सामने मवेशियों को भूसा खिलाने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले ही डीएम से क्षेत्र में उच्च क्षमता वाली अग्निशामक गाड़ी की मांग की थी, लेकिन अब तक सिर्फ छोटी गाड़ी के सहारे ही आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, जिससे हर साल आगलगी की घटनाओं में भारी नुकसान हो रहा है।




