Khabarnama desk : पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में नक्सल प्रभावित इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए वन विभाग के कर्मियों पर माइनिंग माफियाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग के पांच कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।
यह घटना शनिवार देर रात हुई, जब वन विभाग की टीम अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची। इस दौरान माफियाओं और ग्रामीणों ने वनकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। घायल वनकर्मियों में वनपाल सरसीज उरांव, वनरक्षी आशुतोष कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, पंकज कुमार और वनपाल राकेश रोशन शामिल हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वनकर्मियों को छुड़ाया। हालांकि, वन विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी नहीं दी थी, जिससे पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें आईं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं और एसडीपीओ अवध कुमार यादव और एसजीएम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वन विभाग ने इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना नहीं दी थी, लेकिन आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…