Khabarnama Desk : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 की मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नेतृत्व सौंपा गया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, हालांकि इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया।
इस टीम में भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं – रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या। इनके अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बने हैं।
रोहित ने 2024 में 11 टी20 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए, वहीं हार्दिक पंड्या ने 17 मैचों में 352 रन और 16 विकेट हासिल किए। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक के 144 रन और 11 विकेट भारत की जीत में अहम रहे। इस टीम का चयन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन को मान्यता देता है, और यह दिखाता है कि भारतीय टीम ने 2024 में उच्च स्तर की क्रिकेट खेली।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…