अश्लीलता की हदें पार कर गया ‘ इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 पर FIR

गुवाहाटी : यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस शो में कथित रूप से अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

FIR दर्ज, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूबर्स और सोशल इंफ्लुएंसर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 के तहत भारतीय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 79/95/294/296, आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4/6 के तहत केस दर्ज किया है।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान पर खेद जताते हुए सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।

सांसदों ने जताई नाराजगी
शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर राजनीतिक स्तर पर भी आलोचना हुई है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल और शिवसेना (उभयचर) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कॉमेडी और मनोरंजन के नाम पर अनुचित भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य है।

सोशल मीडिया पर विरोध
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया है। कई लोग इस शो के कंटेंट की आलोचना कर रहे हैं और कड़े नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, शो से जुड़े लोगों का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल मनोरंजन था, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना।
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles