Khabarnama Desk : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11 बजकर 08 मिनट पर शुरू हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने रिम्स (राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के डॉक्टरों की पदोन्नति को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि जीबी (गवर्निंग बॉडी) की बैठक बुलाकर जल्द ही रिम्स के डॉक्टरों को पदोन्नति दी जाएगी। मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि पूर्व में पदोन्नति में विसंगतियां हुई थीं और इसके लिए उन्होंने फाइल मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विधायक राजेश कच्छप ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत आरोप लगाया था कि रिम्स के डॉक्टरों को पदोन्नति नहीं मिल रही है, जिससे पूर्व में हुई पदोन्नति में भारी गड़बड़ी हुई है। कच्छप ने उदाहरण देते हुए कहा कि 60 साल की उम्र के बाद ज्वाइन करने वाले डॉक्टरों को पदोन्नति नहीं मिलने के कारण वे जूनियर बन गए हैं, जबकि नियमित डॉक्टर जिन्हें सीनियर चिकित्सकों ने पढ़ाया है, वे भी जूनियर हो गए हैं।
इसके अलावा, कच्छप ने राज्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों को रिम्स का निदेशक बनाने का भी सुझाव दिया, क्योंकि उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले निदेशक कार्यकाल पूरा किए बिना ही बीच में रिम्स छोड़ देते हैं, जिससे संस्थान की व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ता है।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…