Khabarnama Desk : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जनवरी माह की राशि अभी तक लाभुकों के खातों में नहीं पहुंच पाई है। हालांकि, सरकार ने जानकारी दी है कि जनवरी और फरवरी माह की बकाया राशि एक साथ जारी करने की तैयारी चल रही है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर जिलों में आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं।
सत्यापन में देरी और आधार से बैंक खाता लिंक न होने के कारण कई लाभुकों को जनवरी की राशि नहीं मिल पाई। योजना के तहत बैंक खाता को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि दिसंबर थी, लेकिन कई लाभुक इसे पूरा नहीं कर सके। अब विभाग इसे 31 मार्च तक बढ़ाने की योजना बना रहा है, और इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। सत्यापन और आधार-खाता लिंकिंग पूरी होते ही राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ कार्यालय और शहरी क्षेत्रों में सीओ कार्यालय में आवेदन जमा किए जा रहे हैं। सत्यापन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण अनियमितताएं सामने आई हैं, जैसे एक व्यक्ति के नाम पर कई आवेदन, एक ही बैंक खाते का उपयोग कर कई आवेदन जमा करना, और कुछ पुरुषों ने भी इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही केवल पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, और बकाया राशि जल्द दी जाएगी।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…