PAK vs CAN T20 World Cup: पाकिस्तान को जीतकर भी रह गया मलाल, बाबर ने बताया- कहां हो गई चूक

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार देर रात कनाडा को 7 विकेट से हराया. यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में पहली जीत है. जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि नेट रन रेट की बात उनके जेहन में थी लेकिन पिच ने इसे मुश्किल बना दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, भारत और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है. भारत और अमेरिका दो-दो मैच जीतकर ग्रुप में पहले दो स्थान पर काबिज हैं. पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी.

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कनाडा को हराने के कहा, ‘हमें इस जीत की जरूरत थी. हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की. जब हम बैटिंग कर रहे थे तो हमारे जेहन में नेट रन रेट की बात भी थी लेकिन खराब पिच के कारण मुश्किल हुई.’ पाकिस्तान ने मंगगलवार को खेले गए मैच में कनाडा को 106 रन पर रोक दिया था. इसके बाद 18वें ओवर में मैच जीत लिया.

T20 World Cup: बारिश आई और मैच रद हुआ तो भारत-अमेरिका खेलेंगे सुपर-8, पाकिस्तान का बंधेगा बोरिया बिस्तर

पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल करने की जरूरत थी. इसके अलावा उसे अमेरिका (0.626) से बेहतर नेट रन रेट करने के लिए 13.5 ओवर में जीतना जरूरी था. पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में जीत दर्ज की. इससे उसका नेट रन रेट -0.150 से सुधरकर 0.191 तो हो गया, लेकिन यह अमेरिका से बेहतर नहीं है.

सुपर-8 में अगर पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत ले और अमेरिका अपने दोनों मैच हार जाए तो दोनों टीमों के एक बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे. इसके बाद सुपर-8 में वही टीम जाएगी, जिसका नेट रनरेट बेहतर होगा. यही कारण है कि बाबर आजम पाकिस्तान की जीत के बाद पूरी तरह खुश नहीं हैं. उन्हें पता है कि पाकिस्तान को ना सिर्फ अपना आखिरी मैच जीतना होगा, बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा होना चाहिए.

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Pakistan cricket, T20 World Cup

FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 11:17 IST

Source

Khabar Namahttps://khabarnama24x7.com
आवाज़ आपकी, खबर हमारी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles