Khabarnama desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। यह आधुनिक टर्मिनल 413 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं से लैस है। यहां से 24 नियमित ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी, जो सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचेगुडा जैसे बड़े शहरों के कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़ को कम करेंगी। यह परियोजना तेलंगाना में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूती देगी।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी। इस पहल से इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा और यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी।
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने बताया कि रेलवे बजट में तेलंगाना के लिए 5,336 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसमें सिकंदराबाद और नामपल्ली रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए भी राशि शामिल है। पिछले एक दशक में मोदी सरकार ने तेलंगाना को 32,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिससे राज्य के विकास को गति मिली है।
यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का हिस्सा है, जो देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर केंद्रित हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…