Khabarnama Desk : पटना जिले के बिहटा स्थित ESIC अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे 108 डॉक्टरों ने गुरुवार सुबह अस्पताल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का आरोप है कि उन्हें पिछले आठ महीनों से स्टाइपेंड नहीं मिला है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
इंटर्न डॉक्टर मोनिका सिंह ने बताया कि अस्पताल के डीन ने कहा था कि सभी दस्तावेज दिल्ली भेज दिए गए हैं, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली। उन्होंने यह भी बताया कि देश के अन्य ESIC अस्पतालों में इंटर्न डॉक्टरों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि बिहटा अस्पताल में कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब इंटर्न डॉक्टर कोर्ट जाने की योजना बना रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विनय कुमार विश्वास ने कहा कि मंत्रालय तक डॉक्टरों की मांगें पहुंचा दी गई हैं और ESIC अस्पताल एवं नेशनल मेडिकल काउंसिल के नियमों का पालन किया जा रहा है। डॉ. विश्वास के अनुसार, दिल्ली से मंजूरी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ज्ञान रंजन ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार बिहार में अच्छे डॉक्टरों को आकर्षित नहीं करना चाहतीं, क्योंकि यहां डॉक्टरों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को बिहार से लेकर दिल्ली तक उठाया जाएगा और विपक्षी नेता राहुल गांधी से भी चर्चा की जाएगी।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…