Khabarnama Desk : सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पहला लुक अब सामने आ चुका है, जिसमें रणदीप हुड्डा अपने खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने इस लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसके साथ कैप्शन में लिखा, “जाट की दुनिया से खतरनाक राणातुंगा के रूप में शानदार रणदीप हुड्डा को पेश किया जा रहा है। जाट के साथ एक बेदर्द मुठभेड़ के लिए स्टेज तैयार है।”
फिल्म के वीडियो की शुरुआत में रणदीप हुड्डा पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आते हैं, जहां वह कहते हैं, “मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है।” इसके बाद वीडियो में एक जबरदस्त शॉट दिखाया जाता है, जिसमें रणदीप हुड्डा बारिश में बाहर बैठे होते हैं और उनके सिर पर एक जूट का थैला होता है। वह एक सिगरेट जलाते हुए काफी खतरनाक दिख रहे हैं। इसके बाद एक और दमदार शॉट में रणदीप के हाथ में चाकू दिखाई देता है, जो यह दिखाता है कि वह आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। इसके बाद वह अपने किरदार के नाम से पर्दा उठाते हुए बताते हैं कि उनका नाम ‘राणातुंगा’ है।
‘जाट’ एक एक्शन-packed फिल्म है, जिसे गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण, और वेंकट ने की है, जबकि फोटोग्राफी के डायरेक्टर ऋषि पंजाबी हैं। नवीन नूली ने फिल्म की एडिटिंग की है और प्रोडक्शन डिजाइन का काम अविनाश कोला ने किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा अन्य प्रमुख भूमिका में रणदीप हुड्डा भी हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर रिलीज होगी।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…