सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पदों पर भर्ती

Khabarnama desk : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एक शानदार अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक आवश्यक हैं, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

एज लिमिट

न्यूनतम उम्र: 20 वर्ष

अधिकतम उम्र: 30 वर्ष

उम्र में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

फीस

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला: 150 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त)

अन्य: 750 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त)

सैलरी

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 48,480 से 85,920 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे

ऑनलाइन परीक्षा: जो उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करेगी।

पर्सनल इंटरव्यू: परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर लॉग इन करें और “सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर भर्ती” लिंक पर क्लिक करें।
  • “Apply” बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन की फीस भुगतान के बाद, उम्मीदवारों को फॉर्म का प्रिंटआउट रखना होगा।

यह एक बेहतरीन अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो बैंकिंग सेक्टर में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles