झारखंड की मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए राहत की खबर

Khabarnama desk : झारखंड की मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब जल्द ही इन महिलाओं के बैंक खातों में उनके लंबित पैसे आना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और फुसरो नगर परिषद में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में उन महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिनका पैसा किसी न किसी तकनीकी कारण से अटका हुआ था।

समस्या हल करने के लिए शिविर का आयोजन

फुसरो नगर परिषद ने विशेष रूप से उन लाभार्थियों के लिए यह शिविर आयोजित किया है, जो तीन महीने से रुकी हुई राशि 7500 रुपये का लाभ नहीं प्राप्त कर पाई थीं। शिविर के माध्यम से उन सभी तकनीकी त्रुटियों को ठीक किया जाएगा, जो महिलाओं को योजना का लाभ लेने में रुकावट डाल रही थीं। इस शिविर में निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जाएगा:

– राशि होल्ड होने की समस्या
– आधार लिंक करने में समस्या
– राशन कार्ड का ई-केवाईसी प्रक्रिया में दिक्कत
– नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से बैंक अकाउंट को जोड़ने में समस्याएं

शिविर का पहला दिन और समस्याएं

शिविर का आयोजन 26 मार्च को फुसरो नगर परिषद के सुभाष नगर फील्डक्यारी सामुदायिक भवन में शुरू हुआ, जिसमें नगर निकाय के वार्ड नंबर 1 से 6 तक के लाभार्थियों को बुलाया गया था। पहले ही दिन सैकड़ों महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए पहुंची, लेकिन उन्हें कुछ तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। योजना की वेबसाइट नहीं खुलने और बैंक कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण कई महिलाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। इस वजह से कई लाभार्थी निराश होकर वापस लौट गए। शिविर में उपस्थित महिलाओं का कहना था कि जब तक वेबसाइट सही से नहीं चलेगी और बैंक कर्मी शिविर में मौजूद नहीं रहेंगे, तब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता।

चार दिनों तक चलेगा शिविर

फुसरो नगर परिषद ने यह चार दिवसीय शिविर विभिन्न वार्डों के लाभार्थियों की सहायता के लिए आयोजित किया है। प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्डों के लाभार्थियों को बुलाया जाएगा ताकि भीड़ न हो और सभी की समस्याएं सुचारू रूप से हल हो सकें। शिविर के आयोजन का विवरण इस प्रकार है:

– 27 मार्च को वार्ड 7 से 10 तक के लाभार्थियों के लिए राजकीय मध्य विद्यालय, न्यू सेलेक्टेड, नीचे धौड़ा मकोली में शिविर होगा।
– 28 मार्च को वार्ड 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 और 21 के लाभार्थियों के लिए मध्य विद्यालय, ढोरी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
– 29 मार्च को वार्ड 11, 12 और 20 से 28 के लाभार्थियों के लिए नया रोड फुसरो स्थित वार्ड विकास केंद्र के पास शिविर लगेगा।

महिलाओं को जल्द मिलेगा लाभ

मंईयां सम्मान योजना के तहत कई महिलाएं तीन महीने से अपनी राशि का इंतजार कर रही थीं। अब प्रशासन ने यह पहल करके महिलाओं को राहत देने की कोशिश की है। यदि इस शिविर में भी किसी महिला की समस्या का हल नहीं निकलता है, तो आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जा सकते हैं। यह शिविर उन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जिन्हें योजना का लाभ लेने में दिक्कतें आ रही थीं। अगर सभी प्रक्रियाएं सही ढंग से पूरी हो जाती हैं, तो जल्द ही इन महिलाओं के खातों में पैसे जमा होने लगेंगे।

फुसरो नगर परिषद द्वारा आयोजित यह शिविर महिलाओं के लिए एक सकारात्मक कदम है, जिसके माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यह पहल उन महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जिन्हें कई महीनों से योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। उम्मीद की जा रही है कि इस शिविर के माध्यम से सभी लंबित राशियां जल्द ही महिलाओं के बैंक खातों में जमा हो जाएंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook=”tagdiv” twitter=”tagdivofficial” youtube=”tagdiv” style=”style8 td-social-boxed td-social-font-icons” tdc_css=”eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9″ custom_title=”Stay Connected” block_template_id=”td_block_template_8″ f_header_font_family=”712″ f_header_font_transform=”uppercase” f_header_font_weight=”500″ f_header_font_size=”17″ border_color=”#dd3333″]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles