Khabarnama Desk : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री छोटा पुल के पास 14 मार्च की रात ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 16 हजार रुपये, मोबाइल, चेन और अन्य सामान लूट लिए। युवक का नाम हम्माद अली (21 वर्ष) है, जो नदी ग्राउंड का निवासी है। युवक ने इस घटना को लेकर हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता युवक ने पुलिस को बताया कि वह डिबडीह स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता है और रात को स्कूटी से घर लौट रहा था। जब वह लाह फैक्ट्री छोटा पुल के पास पहुंचा, तो कुछ अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसकी स्कूटी रुकवा ली। उन्होंने युवक से पैसे, मोबाइल और गहने लूट लिए। इस दौरान आरोपी शाहिद गद्दी उर्फ कुरकुरे ने उसका मोबाइल लूट लिया। एक आरोपी ने मुंह में कपड़ा बांध रखा था, जिसके कारण युवक उसे पहचान नहीं सका।
युवक ने बताया कि उस दिन उसे 14,286 रुपये का वेतन मिला था और उसके पास पहले से 2,000 रुपये थे, जो सभी रुपये अपराधियों ने लूट लिए। घटना के दौरान एक आरोपी ने उसे आंख के नीचे रिवाल्वर के बट से भी मारा। आरोपियों ने युवक से जूता और गले की चेन भी छीन ली और उसे धक्का देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…