Khabarnama Desk : झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की खनन परियोजना पकरी बरवाडीह से जुड़ी एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में 19 जनवरी 2025 को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में टीएसएमपीएल के सैकड़ों कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर और पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ में कंपनी में कार्यरत महिला कर्मियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन दौड़ की दूरी 5 किलोमीटर तय की गई थी। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति सजगता, रोग मुक्त जीवन और आपसी एकता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थें। धावकों के साथ-साथ उन्होंने भी इस मैराथन दौड़ में शामिल होकर सभी का जोश बढ़ाया। इस दौरान कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मैराथन में शामिल हुए प्रतिभागियों ने त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से कर्मियों और प्रबंधन के बीच दूरियां कम होती हैं और जिससे कार्यक्षमता बेहतर होती है।
त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ-कोल माइनिंग संजय कुमार खटोड़ ने हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी एकता और कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीतना और हारना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि ऐसे आयोजन में शामिल होने से ही हमारी ऊर्जा बढ़ जाती है। उन्होंने सभी धावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है, इसलिए इस तरह के आयोजन में लोगों को जरूर शामिल होना चाहिए। सीईओ-कोल माइनिंग श्री खटोड़ ने इस आयोजन के लिए एचआर टीम की तारीफ करते हुए कहा कि कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस मैराथन दौड़ में सफल हुए महिला धावकों में प्रथम स्थान पर तरुणम जहां, दूसरे स्थान पर पूनम देवी और तीसरे स्थान पर गीता कुमारी को विजेता घोषित किया गया। पुरुष वर्ग की श्रेणी 40 साल से नीचे में प्रथम स्थान पर रंजन गंझू, दूसरे स्थान पर बसंत मिंज और तीसरे स्थान पर करण कुमार रहें। वहीं 40 साल से अधिक आयु वर्ग में केदार यादव प्रथम, वी आनंदन दूसरे और किशोर भट्टा तीसरे स्थान पर रहें। सभी विजेताओं को आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंपनी की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…