Khabarnama Desk : झारखंड विधानसभा के कैंटीन में शुक्रवार को खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है, जिससे बवाल मच गया है। इस घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों के निजी सहायकों ने एक पत्र भेजा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का जिक्र किया गया है।
पत्र में बताया गया है कि जब सभी विधायक और उनके निजी सहायक शुक्रवार को खाना खा रहे थे, तब उनके मटन में कीड़ा निकला, जिससे वह बेहद परेशान हो गए। इसके बाद कावेरी होटल के मैनेजर के पास जब शिकायत की गई, तो वहां से सही व्यवहार नहीं मिला। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कैंटीन में खाना पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जाता और मिठाई भी नहीं मिल रही है। जब भी मिठाई की मांग की जाती है, तो जवाब मिलता है कि वह खत्म हो गई है।
इसके अलावा, निजी सहायकों ने यह भी लिखा है कि वे खाना खाने के लिए हर बार 25 प्रतिशत पैसे देते हैं, लेकिन इसके बावजूद कैंटीन में उन्हें सही तरीके से खाना नहीं मिल रहा। उन्हें यह भी शिकायत है कि जब वे किसी प्रोग्राम में खाना खाने जाते हैं, तो उनके साथ भी सही व्यवहार नहीं किया जाता है।
Khabarnama desk : बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 31…
Khabarnama desk : रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में सोमवार को डांस रांची डांस…
Khabarnama desk : बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक 32 वर्षीय गर्भवती महिला को…
Khabarnama Desk : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल…
Khabarnama desk : झारखंड की मुख्य सचिव अब स्कोडा सुपर्ब कार में सवारी करेंगी। इसके…
Khabarnama desk : सोमवार को CBI ने मुग्मा स्थित ECL (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्रीय कार्यालय…